लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के आवास पर सोमवार सुबह ईडी के द्वारा छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि एमएलसी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. इससे पहले फरवरी में आईटी के द्वारा छापेमारी की गयी थी.
मिली जानकारी के अनुसार बालू से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है. इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी महीने में अचल संपत्ति को लेकर राधाचरण सेठ कई ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान पांच दिनों तक जेडीयू एमएलसी (JDU MLC) और उनके करीबियों के पूछताछ हुई थी.
जेडीयू के विधान पार्षद सह प्रदेश महासचिव राधाचरण साह उर्फ सेठ के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ईडी ने रेड की है, लेकिन इसकी अब तक पुष्टि नही हो पाई है. बताया जा रहा है कि ये रेड ईडी की ओर से की गई है. आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है. पटना के वीरचंद पटेल स्थित सरकारी आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. राधाचरण के पटना से लेकर रांची तक कई ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है.