लाइव सिटीज, पटना: ईडी ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी कार्रवाई की.ईडी की टीम ने लालू परिवार ओर उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है.यह रेड दिल्ली, बिहार और यूपी में की गई है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती के ठिकानों पर छापेमारी की है.
इस छापेमारी से आरजेडी सकते में है, क्योंकि बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है. वहीं दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटियों के घर पर भी रेड चल रही है.
यही नहीं पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के 15 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में एक बिल्डर के ऑफिस में छापा पड़ा है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर महाराष्ट्र में एनसीपी नेता हसन मुशरिफ के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. कोल्हापुर और पुणे में ईडी की टीम मौजूद है. दरअसल, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने हसन मुशरिफ पर 100 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाए थे. इसी को लेकर यह छापेमारी चल रही है.
आरजेडी के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना के घर करीब 10 से 12 की संख्या में ईडी की टीम पहुंची है. बेली रोड समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बता दें कि इसके पहले भी अबु दोजाना के यहां रेड हो चुकी है. उस वक्त भी आईआरसीटीसी का मामला सामने आया था. अबु दोजाना ने ही जमीन पर मॉल बनाने का एग्रीमेंट किया था. अबु दोजाना की बिल्डर हैं. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रेड तो हो रही है लेकिन किस मामले में हो रही यह पुष्टि नहीं की गई है.