HomeBiharसदन में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही नीतीश...

सदन में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही नीतीश सरकार को घेरा, पुलिस को लेकर उठाया गंभीर सवाल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही नीतीश सरकार को घेर लिया. मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े सवालों पर राजद-कांग्रेस व वामपंथी विधायक मैदान में उतर गए। दरअसल, मामला पुलिस से जुड़ा था. राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि थाने में आवेदन देने के बाद भी केस दर्ज नहीं होता है.

सदन में भाई बीरेंद्र ने कहा की आवेदन देने के बाद चढ़ावा का इतजार होता है या फिर पॉलिटिकल दबाव का, जब तक प्रेशर नहीं बनता है तब तक केस दर्ज नहीं होता. पुलिस के कुछ अधिकारी हैं जो सरकार को बदनाम कर रहे. वैसे लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो। 

सत्ता पक्ष के विधायकों के सवालों से सरकार घिर गई। इसके बाद प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने सदन में बताया कि इसको लेकर एसपी को आवश्यक निर्देश दिया जायेगा। पुलिस से जुड़े सवाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद नहीं थे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments