HomeBiharदेश में 24 घंटों के दौरान कोविड के 196 नए मामलों की...

देश में 24 घंटों के दौरान कोविड के 196 नए मामलों की पुष्िटरक, 190 मरीज फिट और 3 428 मरीजों का चल रहा है इलाज

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है. सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के दौरान दो और मौतों की पुष्टि किए जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है.

मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहित संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी. उसने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है. 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments