HomeBiharपटना एयरपोर्ट पर धुंध और कोहरे के कारण 5 जोड़े विमान रद्द,...

पटना एयरपोर्ट पर धुंध और कोहरे के कारण 5 जोड़े विमान रद्द, 6 का विलंब से हो रहा परिचालन

लाइव सिटीज, पटना: पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में तापमान गिर रहा है, ठंड बढ़ने के कारण कोहरे और धुंध का भी असर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमान पर इसका काफी प्रभाव आज देखने को मिला, यहां से परिचालित किए जाने वाले पांच जोड़े विमान को रद्द करना पड़ा है. पटना से हैदराबाद आने वाले विमान को आज रद्द किया गया है, उसके साथ दिल्ली, बेंगलुरु, देवघर और चेन्नई से आने वाले विमान को भी रद्द करना पड़ा है.

पटना एयरपोर्ट से आज 5 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है वही 6 जोड़े से ज्यादा विमान विलंब सी परिचालित किए जाएंगे पटना से हैदराबाद चेन्नई रांची देवघर दिल्ली बेंगलुरु जाने वाले विमान को रद्द किया गया है. वहीं मुंबई, पुणे, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और रांची जाने वाले विमान 2 घंटे से ज्यादा विलंब से परिचालित किए जाएंगे. इसका मुख्य कारण है कि पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम है.

विजिबिलिटी कम होने के कारण दोपहर 12:00 बजे से पहले विमान को लैंड कराने में मुश्किल हो रही थी और विमान को रद्द करना पड़ रहा था. पटना के बाहर से आए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विमान को लैंड करने में और टेक ऑफ करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आज दोपहर बाद जाने वाले या पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले विमान के समय में भी परिवर्तन किया गया है. पटना से मुंबई जाने वाला विमान दो घंटा विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. वहीं पटना से हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, दिल्ली और रांची जाने वाले विमान को भी 2 घंटा से ज्यादा विलंब से परिचालित किए जाने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments