लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी नेता सुशील मोदी के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपतक्ष विजय सिन्हा ने भी नीतीश सरकार और व खासकर लालू यादव पर उस वीडियो को लेकर तंज कसा है जिसमें लालू यादव के लिए एक डीएसपी रैंक का अफसर छाता लेकर उन्हें छांव करते हुए चलता है. विजय सिन्हा ने वीडियो क अपर साइड में लिखा, ‘पैरोल पर जेल से बाहर चल रहे लालू जी के पीछे-पीछे डीएसपी साहब छाता लेकर चल रहे हैं. ‘ और लोअर में लिखा ‘घमंबडिया गठबंधन की सरकार में लौट आया है 90 का दशक.’ वीडियो को ट्वीटर पर अटैच करते हुए विजय सिन्हा ने लिखा, ‘बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर और पुलिस कप्तान छाता लेकर घूम रहे हैं.
कभी अधिकारियों से खैनी रगड़वाने वाले लालू जी के पीछे DSP रैंक का अधिकारी छाता लेकर घूम रहा है. पैरोल पर बाहर निकले लालू प्रसाद जी को VVIP ट्रीटमेंट देने में महाठगबंधन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सोचिए जब जनता के सेवक छाता ढोने में लग जाएं तो आमजन की क्या हालत होगी?’
गोपालगंज से RJD सुप्रीमो लालू यादव का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने SDPO के RJD सुप्रीमो लालू यादव के छाता लगाकर ले जाने के वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे. तब IAS अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे. अब तो गनीमत है कि SDPO साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे SDPO पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे?