लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. आज मंदिर के तीनों शिखरों सहित पूरे मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा कराई गई. श्रीराम जन्मोत्सव पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई, जिससे लोगों को देवलोक के देवी-देवताओं द्वारा वर्षा किए जाने का आभास हुआ. पुष्पवर्षा का ये नजारा काफी भक्तिमय था, जिसे लाखों लोगों ने अपनी आखों से देशा.
पुष्पवर्षा के दौरान मंदिर में हो रहे ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के कारण नजारा और भी मनमोहक नजर आ रहा ह था. फूल की वर्षा देख भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई और हर तरफ जय श्रीराम के नारा लगे.इसके बाद महावीर मंदिर केन्या पृथ्वीपुर कुणाल के द्वारा राम ध्वज बदलने की पूजा की गई.
ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा हुई. साल में एक बार ध्वजा को रामनवमी के दिन चेंज किया जाता है. महादेव मंदिर में ध्वजा बदलने के साथ-साथ ड्रोन से महावीर मंदिर के तीनो गुम्बजों पर फूलों की वर्षा कराई गई. बता दें कि महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से 50 किलो से अधिक फूल मंगाए गए थे. उस फूल को तोड़ कर ड्रोन से फूलों की बारिश कराई गई.