HomeBiharवाहन चलाते समय मोबाइल पर ना करें बात, वरना लगेगा 5000 रुपये...

वाहन चलाते समय मोबाइल पर ना करें बात, वरना लगेगा 5000 रुपये का फटका, जानें पटना पुलिस का नया कानून

लाइव सिटीज, पटना: अगर आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं, तो जरा संभल जाइए. दरअसल ऊपर वाला सब देख रहा है. इसके बदले आपकी जेब भी खाली हो सकती है. आज (9 अगस्‍त) से राजधानी पटना के चौंक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन लोगों का चालान काटा जाएगा, जो वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करते हैं. ऐसा करते हुए अगर आप सीसीटीवी में कैद हो गए या ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो 5 हजार रुपये का चालान कट जाएगा.

चालान की राशि तीन माह के अंदर जमा करनी होगी. हालांकि यह नियम उन पर लागू होगा जो गाड़ी चला रहे हैं. जबकि पीछे बैठने वालों पर नहीं. ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि मकसद चालान काटना नहीं बल्कि लोगों को हादसों से बचाना है.राजधानी पटना में पहला ऐसा मौका होगा, जब गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल से बात करने पर जुर्माना लगेगा. इससे पहले कभी भी इतनी सख्ती से ट्रैफिक के इस नियम का पालन राजधानी में नहीं हुआ था. 

इस बाबत ट्रैफिक पुलिस ने लेटर जारी करते हुए कहा कि आज (9 अगस्त) से पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालकों के विरूद्ध सीसीटीवी के माध्यम से ई-चालान निर्गत किया जायेगा. वाहन चालकों से अपील है कि मोबाइल यूज करते हुए वाहन नहीं चलाए और यातायात के नियमों का पालन करें.

बीते 7 अगस्त को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले 31 वाहनों के विरूद्ध कुल 58,000 रुपये राशि का जुर्माना किया गया. इसी दिन अटल पथ यातायात नियमों को तोड़ने वाले पर कुल 93 वाहनों के विरूद्ध कुल-1,08,000 राशि शमन की गई. वहीं, 7 अगस्त को एचएचडी मशीन और सीसीटीवी कैमरे से कुल 943 वाहनों पर कुल 11,62,400 राशि शमन की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 8 अगस्त को अवैध पार्किंग करने वाले कुल 19 वाहनों को जब्त किया गया है जिस पर नियमानुकूल कार्रवाई की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments