HomeBiharदीपावली की रात पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का...

दीपावली की रात पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, मची भगदड़

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दीपावली के जश्न के बीच समस्तीपुर में भीषण अगलगी हुई है। समस्तीपुर के ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई, जिसके बाद ताजपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पटाखे की आवाज के साथ ही आग की लपटें इतनी तेज उठी कि आसपास के लोग इस नजारे को देख सहम उठे।

इस दौरान वहां खड़ी एक बाइक भी बुरी तरह जलकर खाक हो गयी। लोगों की माने तो पटाखे की वजह से ये बड़ी घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आकाशतारा पटाखे की चिंगारी पटाखे की दुकान में आकर गिर गई, जिसके बाद दुकान में रखे सभी पटाखों के साथ कई सामान जलकर खाक हो गये

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments