बिहार में मुस्लिम धर्म के सरकारी सेवकों के लिए माह-ए-रमजान में एक घंटे पहले दफ्तर आने और इतने ही समय पहले निकलने की छूट देने वाला प्रावधान बायोमीट्रिक व्यवस्था में भी लागू रहेगा.बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.
बिहार विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह मांग उठाई. भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विजय सिन्हा ने कहा कि 22 तारीख से चैती नवरात्रा की शुरूआत हो रही है. ऐसे में बिहार सरकार सरकारी सेवकों के लिए 1 घंटे की छूट दे.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हाल ही में सरकार ने रमजान को लेकर मुस्लिम सरकारी सेवकों की ड्यूटी में एक घंटे की छूट दी है. ऐसे में नवारात्रा पर भी एक घंटे की छूट दी जाय. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप बैठ जायें. आपने अपनी बात कह दी है. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ऐसा नहीं चलेगा.
जब मुस्लिम धर्मावलंबी सरकारी कर्मचारियों को रमजान पर छूट मिल सकती है तो अन्य को क्यों नहीं ? सदन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठे हैं. वे सरकार की तरफ से जवाब दें.