HomeBiharJDU प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले दिलीप जायसवाल, नीतीश मंत्रिमंडल...

JDU प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बोले दिलीप जायसवाल, नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार 9 सितंबर को आज अचानक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर मिलने पहुंचे. दोनों के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात चली है. इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. बिहार में विभिन्न आयोगों और बोर्डों का गठन होना है. मंत्रिमंडल विस्तार भी होना है.

उमेश कुशवाहा से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भाजपा जदयू और गठबंधन के अन्य घटक दल का तालमेल अच्छा हो, इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का सदस्यता अभियान चल रहा है, तो दोनों दलों के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर बेहतर स्थिति हो यह कोशिश हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और आयोग बोर्ड निगम की सूची जल्द जारी होगी. लिस्ट तैयार है.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि गठबंधन को और मजबूत करने पर चर्चा की गयी. हमलोग गठबंधन में हैं और गठबंधन के कार्यकर्ता कैसे एकजुट हो इस पर चर्चा की गयी. उन्होंने एनडीए के लिए कॉर्डिनेशन कमिटी बनाये जाने की भी बात कही. उमेश कुशवाहा ने कहा कि बोर्ड, निगम और आयोग की सूची जल्द जारी होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments