HomeBiharलालू-तेजस्वी का होली वाला VIDEO देखा आपने? बेटे ने छुए पैर तो...

लालू-तेजस्वी का होली वाला VIDEO देखा आपने? बेटे ने छुए पैर तो पिता ने दिया ‘विजय श्री’ का आशीर्वाद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज भी होलीका पर्व मनाया जा रहा है. बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादवने इस अवसर पर अपने पिता लालू प्रसाद के पैर छूकर आशीर्वाद लिए हैं. लालू ने भी तिलक लगाकर उनको ‘विजय श्री’ का आशीर्वाद दिया है. तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 8 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर होली की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पिता लालू यादव के दोनों पैर पर अबीर लगाकर उनका प्रणाम करते हैं. वहीं पिता लालू यादव भी उनके माथे पर तिलक लगाकर उनको आशीर्वाद देते हैं. उनके आसपास आरजेडी के कई नेता भी नजर आते हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व और खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है. मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए. हमारी संस्कृति, हमारे सभी पवित्र धार्मिक ग्रंथ, सभी धर्म और सभी सभ्यताएं यही तो सिखाती हैं कि हर पर्व को मिलजुल कर मनाओ, एक-दूसरे की भावनाओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करते हुए, गंगा जमुनी तहजीब को अपने दिलों में जिंदा रखो

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आज जिस तरह से होली और रमजान का जुम्मा एक साथ हुए उस से ईश्वरीय शक्ति का भी यह संदेश स्पष्ट है कि भारत एक सांझी संस्कृति, अमन, अहिंसा, एकता, प्रेम और भाईचारे का देश है। इस देश में राम-रहीम, कृष्ण-करीम एक है और इस मूल भावना के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमें अपने पर्व-त्यौहार मनाने चाहिए. आज आइए देशहित में मिलकर यह प्रण लें कि भाई-भाई को लड़ाने वाले, मानव से मानव के बीच खाई पैदा करने वाले और जनहित की बजाय धर्म की राजनीति करने वाले नकारात्मक लोगों को हम सब मिलकर नकारेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments