HomeBiharबिहार में अवैध खनन को लेकर डिप्टी CM की सख्त चेतावनी, ...

बिहार में अवैध खनन को लेकर डिप्टी CM की सख्त चेतावनी, कहा – अब थानेदार और SP नहीं बख्शे जाएंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अवैध खनन पर अब कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ कर दिया है कि अगर किसी जिले में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण की शिकायत मिलती है, तो उस जिले के थाना प्रभारी और SP की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. दोषी पाए जाने पर अफसरों पर भी कार्रवाई होगी.

डिप्टी CM और मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि राज्यभर के जिन जिलों में खनिज राजस्व संग्रहण संतोषजनक नहीं है, वहां के खनन पदाधिकारियों से लिखित जवाब तलब किया जाएगा. उन्होंने दो टूक कहा कि अब अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी. सिर्फ माफियाओं को पकड़ने से काम नहीं चलेगा, सिस्टम को भी जवाब देना होगा.

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार खनिज संसाधनों के संरक्षण को लेकर गंभीर है. अवैध खनन, भंडारण या परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अफसरों को नियमित निरीक्षण और सख्त निगरानी रखने का निर्देश भी दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments