HomeBiharराम मंदिर निमंत्रण को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया जवाब,...

राम मंदिर निमंत्रण को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात की. दलाई लामा से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने उनके साथ डिनर भी किया और फिर आशीर्वाद लिया. बौद्ध धर्म गुरु का आर्शीवाद लेने के बाद तेजस्वी महाबोधि मंदिर गए और फिर डिप्टी सीएम ने भगवान बुद्ध को नमन किया.

वहीं, इस दौरान जब मीडिया ने डिप्टी सीएम से अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर मिले न्योते पर सवाल किया कि लालू या उन्हें निमंत्रण दिया गया है तो उस पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इस संबंध के बारे में कुछ पता नहीं है. वहीं, कांग्रेस के 291 सीट के दावे को लेकर भी तेजस्वी से सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस  पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर पहुंचे और फिर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लिया और फिर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर का जायजा भी लिया. मंदिर के विस्तार को लेकर मुआयना भी किया गया है. बता दें कि सीएम के निर्देश पर यह मुआयना किया गया. इस समय न्यू ईयर को लेकर बोधगया और महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में मेडिटेशन और बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है. आज पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ तेजस्वी बैठक भी करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments