लाइव सिटीज, आरा:बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार से ज्यादा की बहाली की प्रकिया शुरू कर दी गई है.इसलिए यहां के युवाओं को धैर्य बनाए रखने की की जररूत है..ये बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा भोजपुर के कोयलवर में मानसिक आरोग्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश के हाथों आज बड़ा काम हुआ है.अब मानसिक रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.इस मानसिक आरोग्यशाला में जीविका दीदी की बड़ी भूमिका रहेगी.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोगों को अपना काम करना पड़ेगा अगर डॉक्टर मरीज का इलाज सही से नहीं करेंगे तो उनपर कार्रवाई करने मे उनका विभाग पीछे नहीं हटेगा.स्वास्थ्य विभाग में करीब 60 हजार नियुक्ति करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.स्वास्थ्य विभाग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा.
तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गरीबों की सरकार है..विपक्षी कई मुद्दो पर प्रोपगेंडा करते हैं तो करने दीजिए..अब बिहार की जनता झांसे में नहीं आयेंगी.सीएम नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में बेहतर काम कर रही है.