HomeBiharफिल्म देखने के बाद बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, हर भारतीय को...

फिल्म देखने के बाद बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, हर भारतीय को देखनी चाहिए आर्टिकल 370

लाइव सिटीज, पटना: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करनेवाली धारा 370 और उसे हटाने के ऐतिहासिक कदम पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देश के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. लोग फिल्म को देखें और उसे समझें इसको लेकर फिल्म मेकर्स की टीम जगह-जगह पर स्पेशल प्रीमियर शो का आयोजन कर रही है. पटना में भी आयोजित प्रीमियर शो में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी और फिर जमकर तारीफ की.

आर्टिकल 370′ देखने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा “इस फिल्म में समकालीन घटनाओं को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है और फिल्म में कई ऐसी चीजें हैं जो अब तक लोगों की नजर से दूर थीं.जम्मू-कश्मीर के विकास और शांति में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा बाधक था. उसके खात्मे के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि “370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले से श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हुआ, जिन्होंने 1950 में ही इसे हटाने की मांग रखी थी. सही मायनों में जबतक कश्मीर में धारा 370 थी देश सेक्यूलर नहीं था, 370 के हटने के बाद अब सही मायनों में देश सेक्यूलर हुआ है.

सम्राट चौधरी ने आर्टिकल 370 बनाने के लिए फिल्म मेकर्स को भी धन्यवाद दिया और कहा कि “फिल्म के जरिये जम्मू-कश्मीर की हकीकत को अच्छे तरीके से दिखाया गया है. इसके लिए फिल्म मेकर्स और स्टार कास्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं सभी बिहारवासियों-भारतवासियों से कहूंगा कि एक बार फिल्म जरूर देखें.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments