लाइव सिटीज, पटना: इन दिनों डेंगू का कहर बरपा है. पूरे प्रदेश में अब तक डेंगू के 134 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में ही 36 नए मामले सामने आए है. वहीं कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 700 हो गई है. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 298 हो गई है. भागलपुर दूसरे नंबर पर है, यहां रविवार को 19 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू को लेकर सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है.
प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है. जिसमें अकेले पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 298 है. पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 34 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें 24 बेड टाटा वार्ड में वयस्कों के लिए रिजर्व है, जबकि शिशु रोग विभाग में 10 बेड का डेंगू वार्ड बच्चों के लिए तैयार किया गया है. नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं
बात राजधानी पटना की करें तो पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है