HomeBiharबिहार में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 158 मरीज.....

बिहार में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 158 मरीज.. पटना में 52 नए केस

लाइव सिटीज, पटना: पिछले 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 158 नए मामले मिले हैं. इसमें पटना में सर्वाधिक 52 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 15162 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 6917 हो गई है. प्रदेश में अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने की बजाय अब तक 8427 मरीज मिले हैं.

पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. पटना के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 84 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 26 मरीज, आईजीआईएमएस में 15 मरीज, पीएमसीएच में 18 मरीज और एनएमसीएच में 25 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 40 से अधिक डेंगू मरीज एडमिट हैं.

वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 260 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 70 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 32 डेंगू मरीज, गया के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 24 मरीज एडमिट हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments