HomeBiharकुढ़नी में महागठबंधन की हार, भारी बहुमत से BJP के केदार गुप्ता...

कुढ़नी में महागठबंधन की हार, भारी बहुमत से BJP के केदार गुप्ता प्रसाद की जीत

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू थी. सभी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. कांटे की टक्कर के बीच जदयू प्रत्याशी हार गये. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. बीजेपी के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3645 वोटों से मात दी है. कुढ़नी में केदार गुप्ता की जीत से भाजपा जश्म मना रही है.

आपको मालूम हो की 2020 विस चुनाव में कुढ़नी सीट पर राजद प्रत्याशी अनिल सहनी की जीत हुई थी. भाजपा के कैंडिडेट केदार गुप्ता लगभग 700 मतों से हार गए थे. अनिल सहनी की सदस्यता खत्म होने के बाद हुए उप चुनाव में बीजेपी ने कुढ़नी के रण में चाचा-भतीजा की जोड़ी को परास्त कर दिया.ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ा झटका है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और अब बिहार से एक और विधायक पार्टी से जुड़ गए हैं.

इसी बीच बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस जीत के लिए कुढ़नी की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि कुढ़नी विधान सभा की महान जनता और भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्त्ताओं को ऐतिहासिक जीत पर हृदय से आभार और हार्दिक शुभकामनाएं. माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जनता के प्रति सत्यनिष्ठा, आदर्श और सिद्धांत की जीत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments