HomeBiharदरभंगा AIIMS और बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान,...

दरभंगा AIIMS और बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान, पीएम मोदी पर भी खूब बरसे…

लाइव सिटीज, पटना::बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कई मुद्दे को लेकर रविवार को मीडिया से बातचीत की. वहीं, इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर अखिलेश सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछिए. हमसे क्यों पूछते हैं. हमसे जो बात राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से हुई थी, सभी के सामने हमने वह बता दिया. कांग्रेस की बातचीत हो चुकी है. बाकी कांग्रेस के दो मंत्री बनेंगे, जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल करें. इसके अलावा जब मिलेंगे फिर बात कर लेंगे.

पीएम पर हमला बोलते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं और बिहार को गरीबी में धकेलने का काम कर रहे हैं. पीएम जब आते हैं लंबा-लंबा फेंकते हैं, लेकिन बिहार में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ. वहीं, दरभंगा में एम्स मेडिकल कॉलेज विवाद पर उन्होंने पीएम तंज कसते हुए कहा कि जब से पीएम आएं तब से एम्स खोल ही रहे हैं. यह देश और बिहार के लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. पटना में एम्स खुला है तो कोई नाकार नहीं सकता है. दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर किसी से पूछ लीजिए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फिर से उन्हें हटा दें. यह सब कोई बात हुई. राहुल गांधी तो आसन को इशारा करके चले गए. राहुल गांधी पर ऐसी बचकाना हरकत का आरोप लगाना, इसका कोई जवाब ही नहीं है. राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दा को उठाया. इस पर तो प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोले. राज्यसभा में तो पीएम कुछ बोले नहीं और लोकसभा में लंबा भाषण दिए. इसके बाद भी मणिपुर के मुद्दा पर कुछ नहीं बोले. मणिपुर की घटना ने दुनिया नें देश का प्रतिष्ठा गिराने का काम किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments