HomeBiharदलितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही माना आरक्षण व संविधान का...

दलितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही माना आरक्षण व संविधान का रक्षक: संतोष सुमन

लाइव सिटीज, पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॅा संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि चार जून भारत में नयी इबारत का साक्षी बनेगा। परिणाम आने के साथ ही सिद्ध हो जायेगा कि बिहार समेत देश के दलितों व महादलितों में कहीं से कोई भ्रम नहीं है। मंगलवार की सुबह नौ बजते ही तय हो जायेगा कि बिहार और देश के दलितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही संविधान और आरक्षण का रक्षक माना है।

संतोष सुमन ने कहा कि दलित विपक्ष के बहकावे में नहीं आये। सोमवार को प्रेस बयान जारी कर मंत्री ने कहा कि देश ने नयी अंगड़ाई ले ली है। उन्होंने कहा कि गया समेत बिहार की जनता की पगड़ी अब कोई उछाल नहीं पायेगा। जीतनराम मांझी बुद्ध की धरती से जीतकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास बैठकर विकास की योजनाएं बिहार व गया में लाने का काम करेंगे।

मंत्री ने कहा कि विपक्ष के हर साल एक लाख रुपये देने के झूठे वादे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही काफी रही। अब विपक्ष का देश में कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments