HomeBiharजहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप...

जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी, छह की हालत नाजुक

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जहानाबाद में शकुराबाद के नोआवा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट में 12 लोग जख्मी हो गए हैं. इसमें से 6 लोगों के हालत नाजुक है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत काफी नाजुक थी इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

डाक्टरों ने बताया कि छह लोग लोग 70 प्रतिशत तक जल गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी है.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई. शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गयी. इसके बाद वहां लगा सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इसके बाद घटनास्थल ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है. मगर आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि पहले घर में आग लगी, इसके बाद ब्लास्ट हुआ. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments