HomeBiharसांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द का होता है प्रतिक, मेरा पूरा जीवन समाजसेवा...

सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द का होता है प्रतिक, मेरा पूरा जीवन समाजसेवा व युवाओं को समर्पित- विवेक पांडेय सोनू

लाइव सिटीज, रोहतास: प्रखंड क्षेत्र के ठोरसन पंचायत के सिड़ी गांव मे आदर्श युवा छात्र कमिटी के द्वारा रविदास पूजा महोत्सव के तत्वावधान में सोमवार को समाजिक नाटक जंगलराज का मंचन किया गया. जिसके उद्घाटन कर्ता शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने फीता काट कर किया. रविदास पूजा कमिटी के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया गया.

साथ ही बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया. उद्घाटन करते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय सोनू ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाजिक एकजुटता का चिन्ह है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द का प्रतिक है.उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षाविदो से शिक्षा व संस्कारों का सीख लें, ताकि समाज में रहकर नेक कार्यों व सभ्यता का मंत्र मिल सके. संत शिरोमणि रविदास को जिस तरह उनके भक्ती व कर्मो के बदौलत भगवान का उपाधी मिला, उसी तरह लोगों को जीवन मे उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मै कोई नेता नही हूँ, बल्कि मै एक समाजसेवी हूं. युवाओं के बीच रहकर जो आनंद की अनुभूति महसूस होती है.आजीवन मैं समाजसेवी बनकर आप लोगों के बीच रहूंगा.

वहीं कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि बकसड़ा पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ के उपाध्यक्ष गुलबासो पांडेय ने बच्चे व बच्चियों के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कही कि शिक्षा ही जीवन का मुल मंत्र है . बगैर शिक्षा के लोग अधूरे हैं.। मौके पर दैनिक भास्कर व्यूरो चीफ नरेंद्र कुमार सिंह, लोजपा के जिला प्रवक्ता उमेश श्रीवास्तव, बीडीसी पप्पू राउत , ठोरसन ग्राम कचहरी सरपंच मीना देवी, राजेंद्र खरवार ,मीडिया दर्शन पत्रकार सुजीत कुमार सोनू , सन्मार्ग पत्रकार राजकुमार सिंह, विरेन्द्र राम ,अजय पांडेय, राहुल पांडेय, संतोष पांडेय, नीतु कुमार, सहित कई अन्य कमिटी के लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र राम व संचालन पत्रकार अजय कुमार सोनी ने किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments