HomeBiharशिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़..पहली सोमवारी आज

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़..पहली सोमवारी आज

लाइव सिटीज, पटना: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से ही शुरू हो गया है. पूरा सावन महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. आज 10 को सावन की पहली सोमवारी है. ऐसे में सोमवारी को लेकर भोले बाबा के भक्तों में काफी उत्साह है. सावन की पहली सोमवारी पर छोटे-बड़े शिवालय में भक्तों की भीड़ फौ फटने से पहले ही जमा हो गई है.

पहली सोमवारी को लेकर मंदिरों में एक दिन पहले की पूरी तैयारी कर ली गई थी. कई जगहों पर एक दिन पहले या रविवार की रात को ही श्रद्धालु नदियों से जल लेकर पैदल जाकर शिवालयों में सोमवार को चढ़ाते हैं.

इस साल अधिक मास लगने के कारण सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का हो रहा है और यह संयोग लगभग 19 साल बाद पड़ा है. इस सावन में कुल 8 सोमवारी पड़ेगी. 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन महीना 31 अगस्त तक चलेगा. मान्यताओं के अनुसार भक्त भोले बाबा पर जल दूध से अभिषेक करते हैं चंदन फूल अक्षत भांग धतूर चढ़ाते हैं. आचार्य रामा शंकर दुबे ने बताया कि सोमवारी का व्रत हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण दिन माना जाता है .

आचार्य ने कहा कि सावन महीने में कई पर्व त्यौहार भी मनाए जाएंगे. 4 जुलाई से सावन महिला की शुरुआत हुई है. पहली सोमवारी आज 10 जुलाई , दूसरी सोमवारी 17 जुलाई, तीसरी सोमवारी 24 जुलाई ,चौथी सोमवार 31 जुलाई ,पांचवी सोमवार 7 अगस्त , छठी सोमवारी 14 अगस्त, सातवीं सोमवारी 21 अगस्त, आठवीं सोमवारी 28 अगस्त को है. 30 अगस्त को भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments