लाइव सिटीज, पटना: रामनवमी पर पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर परिसर रामनवमी को लेकर भव्य तरीके से सज-धज कर तैयार है. यहां राम लला और भगवान हनुमान में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. रात के ढाई बजे मंदिर का पट खुलते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा.
रामभक्त प्रसाद चढ़ाने और भगवान राम और महावीर के दर्शन के लिए मंगलवार की रात 10 बजे से ही लाइन में लगने लगे थे. रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लग चुके थे. इनमें सबसे अधिक युवक और महिलाओं को देखा गया. इस बार मंदिर में पिछले साल की तुलना में भक्तों की ज्यादा भीड़ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से 25 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू तैयार करवाया जा रहा है.
बता दें कि देश में तिरुपति के बाद पटना के महावीर मंदिर में नैवेद्यम प्रसाद मिलता है, जो अपनी शुद्धता के साथ स्वाद के लिए मशहूर है. इस बार भी भक्त हजारों-हजार की संख्या में मंदिर पहुंच कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं.