लाइव सिटीज, पटना: CTET-STET पास अभ्यर्थी शुक्रवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। वह डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण चौराहे पर आवागमन बाधित है। डाकबंगला चौराहा, छज्जू बाग समेत कई इलाकों में जाम की स्थिति है। वहीं प्रदर्शन को रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग लेकर बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। हमलोग क्वालीफाई होकर बैठे हैं लेकिन सरकार हमलोगों को नौकरी नहीं दे रहे। अब तक हमलोगों की बहाली नहीं हो जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अभ्यर्थी सातवें चरण के बहाली की मांग कर रहे हैं और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबारी कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों द्वारा लगातार महागठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि CTET-BTET अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं बनता. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है और CTET-BTET अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर विधानसभा में चर्चा हो रही है और सरकार उसे गंभीरता से ले रही है, ऐसे में प्रदर्शन करना सही नहीं है.