लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने 11 लाख रुपये की लूट कर ली. एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना है जब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से लूट हुई है. ताजा मामला पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव का है. हथियार के साथ बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे. इसके बाद करीब 11 लाख रुपये लूटकर चलते बने.
बताया गया कि बैंक के कर्मचारी और ग्राहक अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी दौरान दो बाइक से चार से पांच की संख्या में हेलमेट लगाकर बदमाश बैंक के अंदर घुसे. हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना लिया. देखते ही देखते लूटपाट शुरू कर दी. बैंक के चेस्ट और कैश काउंटर से लगभग 11 लाख रुपये लूट कर मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले.
सूचना के बाद एसपी खुद बैंक पहुंचे. बैंक के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी, पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, डीआईयू की टीम सहित पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंचे. बैंक के अंदर और बाहर के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी.