लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में शनिवार को सुनवाई की। इस मामले में कोर्ट ने आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनके बेटे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को समन जारी करने के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। ED ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. कोर्ट 24 अगस्त को मामले में अपना फैसला सुनाएगी।
ईडी ने अपनी चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया है, चार्जशाीट में 96 दस्तावेजों को सबूत के रूप में पेश किया गया है। 6 जुलाई को कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट दायर करने के लिए 6 अगस्त का समय दिया था। 7 मार्च को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, ह्रदयनारायण चौधरी को नियमित जमानत दी थी।
ईडी इस मामले में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ईडी से पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी।