लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए आज रिजल्ट जारी हो रहा है. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती होगी. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगेगी.
बिहार के 40 लोकसभा सीट में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. एनडीए में बीजेपी-17, जदयू-16, लोजपा(R)-5, हम पार्टी-1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में राजद-23, कांग्रेस-9, VIP-3, भाकपा माले-3, CPI-1 और CPM-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है
बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो गई है. ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 40 सीटों में 38 सीटों पर रूझान दिख रहा है. 29 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. 7 पर कांग्रेस आगे और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.