HomeBiharपटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के काउंसिल मेंबर सलोनी राज ने राज्यपाल से...

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के काउंसिल मेंबर सलोनी राज ने राज्यपाल से की मुलाकात, स्थाई कुलपति और छात्रों के जटिल की समस्याओं पर चर्चा की

लाइव सिटीज, पटना: सलोनी राज ने आज राज्यपाल से मुलाकात करके उन्हें पटना विश्वविद्यालय में बी.कॉम की कॉमन, लड़कियों और SC/ST छात्रों के वोकेशनल कोर्स की फीस मुक्त करने, वोकेशनल सब्जेक्ट में पीएचडी का शुरू करने, विश्वविध्यालय में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने, MFA और मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की शुरुआत करने, और पूरे प्रदेश के विश्वविध्यालय में एक साथ छात्र संघ चुनाव कराने का मांगपत्र सौंपा।

इस मुलाकात के दौरान, सलोनी राज ने पटना विश्वविद्यालय में जल्द ही स्थाई कुलपति के नियुक्ति की मांग की ताकि छात्रों की समस्याओं का सही समाधान निकालने के लिए उन्हें भी सम्मिलित किया जा सके

सलोनी राज ने कहा, “हमारी मांगों का मुख्य उद्देश्य छात्रों के हित में सुधार लाना है और हम उम्मीद करते हैं कि महामहिम राज्यपाल महोदय जल्द ही अपना ध्यान आकृष्ट करेंगे।”इस  मुलाकात के बाद, सलोनी राज ने जताया कि वे इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों का साथ प्राप्त करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments