HomeBiharअस्तित्व में आएगी निगम सरकार:नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों का शपथ...

अस्तित्व में आएगी निगम सरकार:नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों का शपथ ग्रहण आज

लाइव सिटीज, पटना: 7 माह बाद निगम सरकार शुक्रवार काे फिर से अपने अस्तित्व में आ जाएगा. डीएम प्रणव कुमार कलेक्ट्रेट में मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर माेनालिसा व नव निर्वाचित पार्षदाें काे शपथ दिलाएंगे। इस बार वार्ड पार्षद बहुमत से मेयर-डिप्टी मेयर की कुर्सी नहीं हिला सकेंगे

शपथ ग्रहण करनेवाले प्रतिनिधियों में 224 मुख्य पार्षद, 224 उपमुख्य पार्षद और 5099 वार्ड पार्षद शामिल हैं. जिन निकायों के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा, उसमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नगर निगम के पार्षद, उपमुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का शपथ ग्रहण जिला पदाधिकारी अपने जिले में करायेंगे..

इसी प्रकार से नगर परिषद के मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा उपसचिव स्तर के पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों, उपमुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. नगर पंचायत के मामले में शपथ ग्रहण जिला में पदस्थापित वरीय उपसमाहर्ता या उससे ऊपर के पदाधिकारियों द्वारा कराया जायेगा.

पटना नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को 13 जनवरी को हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह शपथ दिलायेंगे. सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करने के लिए आनेवाले नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी निर्वाचन प्रमाणपत्र व फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से आनेवालों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments