HomeBiharकांग्रेस ने तेजस्वी के सामने रखी 10 सीटों की डिमांड, पशुपति पारस...

कांग्रेस ने तेजस्वी के सामने रखी 10 सीटों की डिमांड, पशुपति पारस को भी दिया बड़ा ऑफर

लाइव सिटीज, पटना: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शंखनाद हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

चुनावों का बिगुल भी बज चुका है, लेकिन अभी तक न तो एनडीओ और न ही इंडिया ब्लॉक में सीटों का बंटवारा हो सका है. उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन के अंदर ही दोनों खेमो में सीट शेयरिंग का कोई ना कोई फॉर्मूला निकल आएगा. इस बीच बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सामने 10 सीटों की डिमांड की है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में 10 से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. इतना ही नहीं अखिलेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को भी महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पशुपति पारस हमारे साथ हाथ मिलाना चाहें, तो उनका स्वागत है. अखिलेश सिंह का ये बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए में पशुपति पारस नाराज चल रहे हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments