लाइव सिटीज, पटना: बिहार के वित्तरहित शिक्षक आज पटना में धरने पर बैठे हैं. शिक्षकों ने बिहार विधान परिषद के सदस्य मदन मोहन झा के आवास का घेराव किया क्योंकि मदन मोहन झा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से परिषद के सदस्य हैं. इन शिक्षकों के साथ मदन मोहन झा भी धरने पर बैठे थे.
धरना प्रदर्शन के दौरान मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार का नियम है कि वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान देना है, लेकिन इन शिक्षकों को पिछले 8-9 वर्षों में कोई भी अनुदान की राशि नहीं मिली. मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि अनुदान राशि मिलना चाहिए, उसमें विलंब नहीं कीजिए. लेकिन अधिकारियों के कारण इन शिक्षकों का अनुदान राशि इन लोगों को नहीं मिल पा रही है. अनुदान राशि में देरी का सिर्फ और सिर्फ एक कारण अधिकारी हैं.
आगे उन्होंने कहा कि विधान परिषद के सभापति, माननीय उपमुख्यमंत्री और सभी सदस्यों के सामने निर्णय लिया जाता है. सहमति व्यक्त की जाती है कि इन शिक्षकों को समय से अनुदान दिया जाए फिर भी नहीं दिया जाता.