HomeBiharबिहार में कंप्यूटर टीचर बहाली, नई भर्ती को मिली मंजूरी, चाहिए बस...

बिहार में कंप्यूटर टीचर बहाली, नई भर्ती को मिली मंजूरी, चाहिए बस एक योग्यता

लाइव सिटीज, पटना: अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है और आप बिहार में नौकरी की तलाश में हैं, तो इस खबर पर गौर करिए. क्योंकि आपके पास बिहार में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आने वाला है. राज्य में Computer Teacher के 7,360 पदों पर बंपर वैकेंसी आने वाली है. ये नई भर्ती Bihar के सरकारी स्कूलों (हाईस्कूल) में की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. तो अब बिहार में हाईस्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पाने के लिए कमर कस लीजिए.

अगर आप बिहार के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर टीचर बनना चाहते हैं तो आपका कंप्यूटर साइंस विषय के साथ एसटीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है. STET यानी स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा).

रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल राज्य में 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी Computer Science के साथ STET Exam पास हैं. मौजूदा हालात की बात की जाए, तो राज्य में 327 कंप्यूटर टीचर हैं जो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में काम कर रहे हैं.

बिहार सरकार का कहना है कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिखाकर उन्हें रोजगार के काबिल बनाने का लक्ष्य है. इसी के मद्देनजर कंप्यूटर शिक्षक के नए पदों को मंजूरी दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments