HomeBiharसड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आएं आगे, सरकार ने...

सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आएं आगे, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानें क्या

लाइव सिटीज, पटना: राज्य सरकार सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को अब 10 दस हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जायेगी. इसकी घोषणा परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में की.

बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं विभिन्न स्टेक होल्डर विभागों (गृह विभाग, परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, एनएचएआई, स्वास्थ्य, नगर एवं आवास, शिक्षा विभाग) द्वारा किये जा रहे कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने एनएचआई/ मोर्थ के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि बसावट वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले एनएच के किनारे सुरक्षात्मक ग्रिल लगाया जाय. परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि वर्तमान में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को जिलों में चयन कर पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है.

अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन को विभिन्न अवसरों जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं अन्य अवसरों पर सम्मानित किया गया है. गुड सेमेरिटन संबंधित दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिलों के महत्वपूर्ण सरकारी स्थलों/भवनों की दीवारों पर जागरूकता युक्त बोर्ड का अधिष्ठापन किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments