HomeBiharआरा मंडल कारा से 17 साल बाद कलक्टर पासवान रिहा, परिवार में...

आरा मंडल कारा से 17 साल बाद कलक्टर पासवान रिहा, परिवार में खुशी का माहौल

लाइव सिटीज, आरा: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कलक्टर पासवान उर्फ घुर फेकन पासवान की 17 साल बाद जेल से रिहाई हुई। बिहार सरकार ने जेल में बंद आनंद मोहन सहित कुल 26 बंदियों की रिहाई का आदेश जारी किया है. जेल से रिहा होने वाले इन बंदियों की सूची में आरा मंडल कारा में 17 सालों से बंद कलक्टर पासवान का भी नाम है.

वह उदवंतनगर थाना में दर्ज कांड संख्या 102/01 में दर्ज हत्याकांड में सजा काट रहा था. बुधवार की शाम जेल से रिहा होने पर कलक्टर पासवान काफी खुश था.जेल में उनके कुशल रवैया को देखते हुए विशेष परिहार का लाभ देते हुए उन्हें 10 हजार की आर्थिक दंड का भुगतान करते हुए रिहाई का आदेश दिया गया था.

साथ ही अपराध करने वाले और जेल में बंद लोगों से रिहा हो रहे कलेक्टर पासवान ने कहा कि लड़ाई झगड़ा और अपराध से लोग दूर रहें, मेहनत करें और उसकी ही कमाई की रोटी अपने और परिवार को भी खिलाएं. जबकि कलेक्टर पासवान ने आरा जेल प्रशासन की भी काफी तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों का सहयोग हमेशा मिलते आया है और जेल के अधिकारी और पुलिसकर्मी हमारे परिवार की तरह थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments