HomeBiharशीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षकों को...

शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहत

लाइव सिटीज, पटना: उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण बिहार में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. अररिया समेत राज्य के दक्षिणी इलाकों और उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जिले के सभी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर 12 जनवरी तक रोक लगा दी है.

जिलाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी अनिल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत फैसला लिया है. जिसे लेकर ‘अररिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आज से 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.’

कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित किया जाएगा. जबकी प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. वहीं इस अवधि में विद्यालय में शिक्षक उपस्थित रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments