HomeBiharप्रथम शिक्षा मंत्री को CM ने किया याद : मौलाना अबुल कलाम आजाद...

प्रथम शिक्षा मंत्री को CM ने किया याद : मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

लाइव सिटीज, पटना: भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि। इस दौरान सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व0 मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments