लाइव सिटीज, पटनाःसीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज से शुरु होने जा रही है. इस यात्रा में जेडीयू के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे. यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम होंगे. पहला सीएम योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे. दूसरा चिह्नित समूह के साथ बैठक करेंगे और तीसरा सीएम नीतीश जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा सभी विभागों अपर मुख्य सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम और एसपी को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है.
मंत्रिमंडल सचिवालय से जारी पत्र के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार 5 जनवरी को बेतिया, 6 जनवरी को शिवहर और सीतीमढ़ी में जाएंगे. 7 को वैशाली और 8 जनवरी को सिवान जाएंगे. 9 तारीख को सारण 11 तारीख को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा की यात्रा के बाद वो पटना लौट आएंगे.