लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दो युवक खुलेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर मंत्री बंदूक की बात करेंगे, तो हम उन्हें घर पर ही मार डालेंगे।
वीडियो के मिलने पर मंत्री नीरज बबलू ने सुपौल के साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही फेसबुक पर दो युवकों ने लाइव आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और दोनों आरोपी अररिया के रहने वाले हैं।
मंत्री ने कहा कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव नज़दीक आने पर ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं और इसे विपक्षी ताकतों द्वारा माहौल बिगाड़ने तथा भ्रम फैलाने की साजिश बताया। नीरज बबलू ने मामले की जानकारी सुपौल के डीएम और एसपी को भी दे दी है।