HomeBiharसीएम नीतीश का बीजेपी पर हमला, कहा - 100 से कम सीटों...

सीएम नीतीश का बीजेपी पर हमला, कहा – 100 से कम सीटों पर सिमटेगी BJP, अगर कांग्रेस देरी न करे तो

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्षी एकता का राग अलापा है. उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस पर देरी करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता में कांग्रेस देरी न करे. सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, तभी बीजेपी का सफाया हो पाएगा. कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. हम तो उनकी हामी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई पॉजिटिव जवाब नहीं मिल रहा है.

CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को यह समझना होगा कि हमें सभी धर्म, जाति के लोगों को साथ लेकर चलना होगा. 2024 में अगर विपक्षी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी की 100 से कम सीटें आएंगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद हमने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अभी तक हमें उनकी हामी का इंतजार है, लेकिन अब इसमें ज्यादा देरी नहीं होनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments