HomeBiharरिपोर्ट में यादव और मुस्लिम की संख्या बढ़ने पर बोले CM नीतीश...

रिपोर्ट में यादव और मुस्लिम की संख्या बढ़ने पर बोले CM नीतीश … कुछ लोग बोल रहे अंड – बंड

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक पेश नहीं किए जाने को लेकर खा की जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है सबका उसी समय पूरा का पूरा सब करके हाउस में रख दिया जाएगा। अवसर विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए एक बार सभी पार्टियों के साथ मिलकर के हम लोगों ने तय किया बहुत अच्छा हो गया इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगे उसके बाद आगे क्या करना है वह बताएंगे।

दरअसल,  बिहार के कम लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे जहां पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया की जाति आधारित गणना का रिपोर्ट तो पेश कर दिया गया है लेकिन अब तक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट नहीं पेश किया गया इसको लेकर सरकार क्या तैयारी कर रही है।

जसिके जवाब ने नीतीश कुमार ने कहा कि – जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है। सबका उसी पूरा का पूरा सब काम करके हाउस में रख दिया जाएगा। सांसद- विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे।  इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए। 

इस रिपोर्ट में यादव की संख्या बढ़ाने जाने के आरोप पर नीतीश कुमार ने कहा कि – उसका कोई मतलब है। जिसका आपलोग नाम ले रहे हैं वो कोई साधारण है ,उसके बाप को इज्जत कौन दिया। हमहि ही दिए न। उसका उम्रवा कम था तो कौन बना दिया विधायक और मंत्री। तेजस्वी को देखते हुए सीएम ने कहा कि – इसके पिता जी बना दिए। वो रोज पार्टी बदलता है उसका कोई मतलब है। कोई पार्टी बचा है। उसका काम है अंड – बंड बोलेंगे उसका कोई मतलब है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments