लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में राज्य के युवाओं को पहले से तय संख्या से ज्यादा सरकारी नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनाव से पहले राज्य में 12 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी. इससे पहले 10 लाख नौकरी देने का फैसला हुआ था. सीएम ने कहा कि अब यह संख्या बढ़ा दी गई है
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राज्य के युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है. वर्ष 2020 में सात निश्चय -2 के तहत दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देना तय किया गया था. यह भी मैंने ही कहा था. अभी तक 5 लाख 16 हजार युवकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त लगभग दो लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
सीएम ने कहा कि अब हमलोगों ने तय कर लिया है कि इस साल और अगले साल चुनाव के पहले युवाओं को 10 लाख की जगह युवाओं को 12 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मैंने 2022 में कहा था कि 10 लाख पहले से तय किया था. अब इतनी संख्या बढ़ रही है कि नौकरी की संख्या 10 लाख से बढ़कर 12 लाख हो जाएगा.