HomeBiharCM नीतीश कुमार के भांजे को मिली JDU में बड़ी जिम्मेदारी, IT...

CM नीतीश कुमार के भांजे को मिली JDU में बड़ी जिम्मेदारी, IT सेल को देंगे नई धार

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भांजे मनीष कुमार को प्रदेश जेडीयू की तरफ से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है. जनता दल यूनाइटेड की ओर से जारी हाल ही में प्रदेश कमेटी की सूची में मनीष को महासचिव बनाया गया था. वहीं, अब आईटी हेड की भी जिम्मेदारी दी गई है.

हालांकि वह लंबे समय से पार्टी के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं. लोकसभा चुनाव और उससे पहले के विधानसभा चुनाव में भी काफी एक्टिव रहे थे.

जेडीयू के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि निर्देशानुसार मनीष कुमार महासचिव को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय आईटी, सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभारी बनाया जाता है. जेडीयू की ओर से हाल ही में संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं. 243 विधानसभा प्रभारी, 12 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रमंडल अध्यक्ष और 115 सदस्यीय प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments