लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को 1400 करोड़ रुपये की कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कई योजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री का ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण की शुरुआत में ही अपने इस प्रेम को दर्शा दिया और कहा कि करना आपको ही है…आप नहीं कीजिएगा तो हम भी छोड़ कर चले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसब लोग जब आए थे, तब क्या हालत थी।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कह रहे हैं कि 20 साल से हम ये काम देख रहे हैं। अब हम कितना दिन करेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार ने फिर जोर देते कहा कि ये काम आपको ही देखना है। आप नहीं करिएगा तो हम भी छोड़कर चले जाएंगे। आप चुपचाप रहिए और काम करते रहिए।
इसके बाद नीतीश कुमार ने एकबार फिर ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि चूंकि आप काम कर रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं….इसलिए इधर-उधर कुछ मत बोलिए। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव से हामी भी भरवाई कि आप बोलिए कि आगे भी काम करेंगे। फिर सीएम नीतीश ने ऊर्जा मंत्री से गुजारिश की और कहा कि आप खड़े होकर बोलिए, जिसके बाद मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने खड़े होकर आगे भी काम करने की हामी भरी।