HomeBiharCM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई अहम...

CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार कैबिनेट की बैठककरेंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछले सप्ताह सीएम के कोलकाता और लखनऊ दौरे के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. इसको लेकर संबंधित विभागों की तैयारी का करने का पहले ही निर्देश दिया गया है.

नीतीश सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर कैबिनेट में बड़े फैसले ले रही है. लंबे इंतजार के बाद अप्रैल में शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक नियोजन नियमावली को भी स्वीकृति दी गई है. सरकार बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली करने जा रही है और अब नए नियुक्त होने वाले शिक्षक सरकारी सेवक होंगे. इसी तरह कई विभागों में पद सृजन की स्वीकृति सरकार कैबिनेट में लगातार दे रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments