लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि वो एक दिन के दौरे पर दिल्ली गए हुए थे. उनका दौरा पॉलिकिटल नहीं था बल्कि वो अपनी आंखों के रुटीन चेकअप के लिए गए थे. नीतीश ने हैरानी जताते हुए कहा कि हमारा ये दौरा राजनीतिक नहीं था. दिल्ली में किसी से भी मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था. जो भी मीडिया में खबरें चल रहीं थी वो आधारहीन थीं.
सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके अलावा मेरी किसी और से कोई बात नहीं हुई. मैं सीमित समय के लिए दिल्ली गया था…INDIA के गठन के बाद ही NDA की बैठक हुई थी’
दिल्ली से पटना लौटने पर नीतीश ने मीडिया के सवालों को काफी देर तक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई जोरदार होगी और देश के हित में होगी. मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक पर उन्होंने कहा कि सभी दल एक बार फिर इसी महीने बैठेंगे. हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन के बाद ही NDA ने बैठके करना शुरू कर दिया.
नीतीश ने एनडीए पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम थे तब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठकें नहीं होतीं थीं. लेकिन हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन का गठन होते ही एनडीए भी बैठकों का दौर शुरू हो गया. नीतीश ने मीडिया को बताया कि उनका दिल्ली दौरा लिमिटेड काम के लिए था.