HomeBiharCM नीतीश ने कहा- दलितों के लिए उन्होने सबकुछ किया,दिल्ली वाले तो...

CM नीतीश ने कहा- दलितों के लिए उन्होने सबकुछ किया,दिल्ली वाले तो खाली बात बनाते हैं..

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बिहार की सत्ताधरी जेडीयू ने दलित वोटरों को लुभाने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया.पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित भीम संसद के बहाने जेडीयू ने दलित नेताओं और कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन किया.

भीम संसद मे जुटी भीड़ से सीएम नीतीश कुमार के साथ ही जेडीयू के नेता काफी गद्गद दिखे.कार्यक्रम का आयोजन भवन निर्माण मंत्री अशौक चौधरी की देख-रेख में हुआ,जिसमें पार्टी के दलित नेता एवं मंत्री के साथ ही जेडीयू के बड़े नेता शामिल हुए.मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,मंत्री विजेन्द्र यादव,श्रवण कुमार,सुनील कुमार,रत्नेश सदा, संजय झा,जमा खान ,सुमित कुमार समेत कई सांसद,विधायक,विधान पार्षद शामिल हुए.

समारोह में जुटी भीड़ से उत्साहित नीतीश कुमार ने कहा कि 2 लाख से ज्यादा भीड़ दिख रही है.ऐसे में लगता है कि यह कार्यक्रम गांधी मैदान में करना चाहिए था.उन्हौने बीजेपी का नाम लिये बिना नीतीश ने कहा कि वहां तो बोगस कार्यक्रम होता है,पर यहां की भीड़ देख लीजिए.नीतीश कुमार ने कहा कि दलित समुदाय के लिए उन्हौने काम शुरू किया.नीतीश कुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्हौने अंबेडकर के परिवार के लोगों के साथ कई बार मुलाकात की है.नीतीश ने कहा कि उनकी पार्टी पांच महापुरूषों को अपना आदर्श मानती है उसमें बाबा साहब का भी नाम है.गांधीजी,अंबेडकर,जेपी,लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों को वे लोग आदर्शन मानतें हैं.

अपने कार्य की चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से लालू-राबड़ी के कार्यकाल पर भी निशाना साधा.नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले रात में लोग डर से निकलते नहीं थे पर अब उनके सत्ता में आने के बाद स्थिति बदल चुकी है.उन्हौने अनुसूचित जाति के लिए किये गये कार्य की चर्चा की.उनके कार्य की वजह से अनुसूचित जाति के लोगों का जीवन स्तर बदल गया है.पहले महिलाओं को घर से निकलने का मौका नहीं मिलता था,पर आज बड़ी संख्या मे महिलायें और लड़कियां बाहर निकल रही हैं.उन्हौने टौला सेवक और तालिमी मरकज की चर्चा करते हुए कहा कि ये सभी सरकारी है.इनकोजितना पैसा मिल रहा है.आनेवाले दिनों में और पैसा बढ़ा देंगे.मंत्री रत्नेश सदा की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि आप लगातार आगे बढ़िये,पर इसके लिए आप सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी रखिए.और लोगों को बताइये.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हौने जिला-जिला में जाकर मेहनत किया है.इसका असर आज भीड़ के रूप में दिख रहा है.वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि दिल्ली वाला आजकल खाली बोलने में रहता है.संविधान बनाने में दिल्ली वाला का किसी तरह का योगदान है क्या ?येलोग खाली बात बनाते रहते हैं.

जातीय गणना की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब संख्या के आधार पर आरक्षण बढ़ा दिया गया है.अब पहले 60 फीसदी आरक्षण था.इसे बढ़ाकर 75 कर दिया है. 16 फीसदी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण था पर इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है.अनुसूचित जनजाति के लिए एक से 2 फीसदी कर दिया है.इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वे की चर्चा करते हुए कहा कि सभी जतियों के गरीब परिवार को 2 लाख रूपये का अनुदान देने का निर्णय लिया है ताकि वे नया काम कर आगे बढ़ सके.सभी गरीबों को 2 लाख 50 हजार करोड़ रूपया की जरूरत है.इसके लिए बिहार को पांच साल लगेगा,और अगर केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती है तो ये काम 2 साल में हो जायेगा.अब विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आन्दोलन चलेगा .इसके लिए आप सभी का साथ जरूरी है.नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से भी विशेष राज्य के दर्जे की मुहिम में अंदरूनी तौर सहयोग करने की अपील की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments