लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमन के मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का चक्कर चलता ही रहेगा मगर हम 2020 से ही निरंतर उसमें सक्रिय हैं.बिहार में हम लोग अभी भी जांच करा रहे हैं.देश में जितनी जांच हो रही है उसकी एक-चौथाई जांच हम बिहार में शुरू से ही करवा रहे हैं. अब मामले बढ़ने लगे हैं और ज्यादा मामले पटना में बढ़ रहे हैं। मैं तो कहता ही हूं कि सभी को सतर्क रहना चाहिए.
गौरतलब है कि ये बातें उन्होंने पटना में स्वास्थ्य समिति के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कही. उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में पटना 16 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में एक पीएससी की नर्स भी शामिल हैं. जिले में 4236 सैंपलों की जांच की गयी थी. इसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं.