लाइव सिटीज, पटना: एनडीए में वापसी के कयासों के बीच सीएम नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की है। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए और वहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। इससे पहले रविवार को भी सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे थे लेकिन लालू के राजगीर जाने के कारण उनकी मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो से नहीं हो सकी थी।
दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ जा सकते हैं। कयासों को आज उस वक्त और भी हवा मिल गई जब नीतीश ने आज स्पेशल कैबिनेट बुला ली और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए। नीतीश में एनडीए में वापसी की चर्चा उस वक्त से हो रही है जब मुख्यमंत्री राष्ट्रपति की भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
सियासी कयासों के बीच सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए, जहां लालू प्रसाद से उनकी करीब 15 मिनट तक मुलाकात हुआ। दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई इसका तो खुलासा नहीं हो सका है हालांकि सीएम नीतीश के पिछले कुछ दिनों से एक्टिव होने के लेकर तरह तरह की अटकलें जरूर लगाई जा रही हैं